कासगंज: सोरों में केनरा बैंक से लिए गए केसीसी पर कर्ज न देने पर दो किसानों की जमीन की गई कुर्क
सोरों क्षेत्र के नगला खुशाली के मान सिंह और पाठकपुर के फूल सिंह ने केसीसी योजना के तहत बैंक से कर्ज लिया था। बैंक द्वारा कई बार सूचित करने के बावजूद दोनों किसानों ने बैंक का कर्ज नही चुकाया। जिसको लेकर प्रशासन और राजस्व विभव की टीम ने दोनों किसानो की जमीन कुर्क की है। जानकारी मंगलवार शाम 7 बजे मिली।