लाडपुरा: कोटा मकबरा इलाके से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, बरामद की चरस
Ladpura, Kota | Jan 18, 2025 कोटा के मकबरा थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रात 8 बजे करीब पुलिस ने बताया कि आरोपी शोएब कुरैशी उर्फ डब्बा के कब्जे से 60 ग्राम चरस पुलिस ने बरामद की है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। साथ ही उसके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।