भीटी: अंबेडकरनगर जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का 50 प्रतिशत कार्य पूरा, फिर भी कर्मी जी जान से जुटे
मतदाता सूची के चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार शाम 6 बजे तक अंबेडकरनगर जिले में 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बताया गया कि जिला अधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में कुल 18 लाख 70 हजार 776 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे। जिनमें से 9 लाख 44 हजार 148 यानी 50 प्रतिशत गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुका है।