बारुन: एसडीपीओ ने झांकी का उद्घाटन किया, कहा- सद्भावना के साथ मनाएं पर्व
बारुण मुख्यालय में नवरात्र पूजा समिति के द्वारा झांकी की प्रदर्शनी लगाया गया है। जिसका उद्घाटन एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडे के द्वारा किया गया। इस दौरान सीआई कृष्णानंद, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई रिमझिम कुमारी,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी उर्फ नंदी सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।वही झांकी लोगो को काफी आकर्षित किया।