हज़ारीबाग: हजारीबाग क्रिकेट का बड़ा मुकाम: संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को BCCI टूर्नामेंट की मेजबानी मिली
हजारीबाग का संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम अब BCCI स्तर का बन गया है। 8–11 दिसंबर 2025 तक यहां कूच बेहार ट्रॉफी का मैच झारखंड और केरल के बीच खेला जाएगा। सांसद सह एचडीसीए अध्यक्ष मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 2017 से मैदान का व्यापक कायाकल्प हुआ—बरमूडा घास, 5 टर्फ विकेट, फ्लड लाइट, आधुनिक पवेलियन, साइड स्क्रीन, ड्रेसिंग रूम व सभी सुविधाएँ तैयार की गईं।