ललमटिया थाना क्षेत्र के ललघुटवा गांव में स्थानीय पुलिस ने फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई।ललमटिया थाना पुलिस के अनुसार आरोपी अकतर अंसारी, पिता उस्मान अंसारी, लंबे समय से फरार चल रहा है। कई बार नोटिस और वारंट जारी किए जाने के बावजूद आरोपी न्यायालय में उपस्थित होने पर घर की कुर्की जप्ती की जाएगी।