अंबाह: अम्बाह थाना क्षेत्र के परीक्षित के पुरा में युवक ने लगाई फांसी,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस #फाँसी
Ambah, Morena | Mar 15, 2024 अखलेश तोमर पुत्र पुत्तु सिंह तोमर उम्र 30 साल निवासी परीक्षतपुरा को मृत अवस्था मे सिविल अस्पताल अम्बाह में उसके परिवारजन लेकर आये । जिन्होंने बताया कि अखिलेश ने फांसी लगाई है, वहीं पुलिस ने उक्त मामले में परिजनों के बयान के आधार पर मर्ग कायम कर ,शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों की सुपुर्द कर दिया है।