कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव सरिता मे शनिवार को लगनेवाली सप्ताहिक बाजार मे देर शाम लगभग साढ़े छः बजे के आसपास अपराधियों ने अनूप साहु (गाँव टीटीही निवासी)नामक एक युवक की हत्या चाकू से मारकर की गई है। वहीं पुलिस ने रातोंरात घटना स्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे मे लेने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दी और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।