आरा: सिंडिकेट पर छठव्रतियों के बीच आरण्य देवी के महंत सुशांत बाबा और अन्य लोगों ने किया कलसुप व फल का वितरण
Arrah, Bhojpur | Oct 26, 2025 आरा सिंडिकेट पर छठव्रतियों के बीच फल व कलसुप का वितरण किया गया। आरण्य देवी के महंत सुशांत बाबा के साथी सुमित राज और रोहित ओझा के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर साल हम लोग छठ व्रत में छठवृतियों के बीच कलसुप फल का वितरण करते है। इस साल भी उसे परंपरा को हम लोग निर्वाह किया।