उन्नाव: जुराखनखेड़ा के युवक की त्रिभुवनखेड़ा के पास सड़क हादसे में मौत, शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया
Unnao, Unnao | Oct 16, 2025 उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के जुरखानखेड़ा निवासी 18 वर्षी युवक गोरेलाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है । युवक अपने बहन के यहां एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में गंगा बैराज जा रहा था तभी बुधवार शाम करीब 05 बजे त्रिभुवनखेड़ा के पास बाइक को डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गयी है। शव पोस्टमार्टम हाउस लाया गया.