विदिशा: उनारसीकला में कुछ लोगों ने एक महिला के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
लटेरी तहसील के अंतर्गत उनासीकला कला थाना के कालादेव गांव में पहले से चल रहे जमीन विवाद पर शनिवार दोपहर मारपीट खड़ा हो गई। जब संगीता शर्मा पुराने भवन पर कचरा फेंकने गई थी, गांव के ही कुछ लोगों ने लाठियां से उसके साथ मारपीट की। उसे गंभीर हालत में पहले लटेरी लाया गया उधर से शनिवार शाम 7 बजे जिला अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया।