बढ़ती ठंड को देखते हुए तारापुर आंचल प्रशासन ने आम लोगों को राहत देने की दिशा में एक कदम उठाया है. तारापुर के अंचलाधिकारी संतोष कुमार के निर्देश पर अंचल क्षेत्र के सात प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने का काम किया गया है. अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो.