कुटुंबा: रिसियप के बभंडीह स्थित बटाने नदी में डूबने से मासूम की मौत, 20 घंटे बाद 8 किलोमीटर दूर मिला शव, खेलते समय गिरा
औरंगाबाद में नदी में डूबकर एक छह वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई। घटना रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव स्थित बटाने नदी की है। मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के दुधमी गांव निवासी उदय राम के पुत्र रौकित कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि वह बचपन से ही बभंडीह गांव में अपनी बुआ ललिता देवी के घर रहता था।