विजयनगर: NH48 पर हियालिया पुलिया पर फैली बजरी के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, एक दर्जन से अधिक भैंसों की हुई मौत
बिजयनगर में नेशनल हाईवे 48 पर हियालिया पुलिया पर सड़क पर फैली बजरी के कारण मंगलवार सुबह 11 बजे अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया। ट्रक में भैंसे भरी हुई थी,एक दर्जन से अधिक भैंसो की हादसे में मौत होना बताया गया है।आसपास के लोगो की मदद से घायल भैंसो को बचाया गया।मौके पर लोगो ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है।पुलिस हादसे को लेकर जाँच कर रही है।