मेड़ता: लूनी नदी की रपट पर ट्रक फंसने से मेड़ता के जसनगर में हाइवे पर लगा लंबा जाम
Merta, Nagaur | Oct 13, 2025 लूणा नदी की रपट पर लोहे के सरियों से भरा हुआ एक ट्रक फंस गया। इस कारण मेड़ता सिटी के जसनगर में हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, इस क्षेत्र में आए दिन यह स्थिति बनती है। सोमवार को भी देर शाम 9:00 बजे तक ऐसी स्थिति नजर आई और आए दिन लग रहे जाम से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।