बैकुंठपुर: ग्राम डुमरिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत एग्रो एंड ट्रेडर्स दुकान में हुई चोरी, मामला हुआ पंजीबद्ध
भारत एग्रो एंड ट्रेडर्स संचालक रामपुर निवासी शकील अहमद ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार त्रिपुरा तहसील के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत एग्रो इंटीरियर्स कि उनकी दुकान है बैकुंठपुर से जाकर दुकान सा राइस मिल का संचालन करते हैं भारत और एग्रो दुकान में तिलहरी के रहने वाले सरफराज काम करते हैं 22 सितंबर 2025 को लगभग 8:00 बजे शाम बैकुंठपुर वह घर चले गए