रायपुर कर्चुलियान: रीवा में दहेज से लदा वाहन पलटा, दो लोग घायल, स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला
रीवा के सगरा थाना क्षेत्र के सगरा मे एक पिकअप वाहन जो बारात से समान लेकर लौट रहा था जहा अचानक रोड से नीचे गिरा दो लोग हुए घायल एक का पैर टूटा सगरा पुलिस पहुची मौके पर घायलो को संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया रायपुर कर्चुलियान तहसील के सगरा थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जांच पर जुटी आज दिनांक 25 नवंबर 4:00 हुआ हादसा स्थानिक लोगों की मदद से घायलों को निकाला गय