खेरवाड़ा: ऋषभदेव में नेशनल हाइवे रोड पर बस और ट्रक की हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों की मौत, 13 घायल
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के ऋषभदेव से होकर गुजर रहे नेशनल हाइवे 48 पर एक लग्जरी बस ओर ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। गुरुवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई। जबकि 13 लोगो के घायल होने की जानकारी सामने आई है। दरअसल देर रात को पीपल गांव के समीप बस ओर ट्रक की भिड़ंत हो गई। बस गोरखपुर से गुजरात की तरफ जारही थी।