कल्याणपुर: सैदपुर में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक व्यापारी को किया गिरफ्तार
चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 सैदपुर गांव में स्थानीय थाने के एसआई शब्बीर खान ने पुलिस बल के सहयोग से छापामारी कर बिदेशी चार ब्रांड की शराब ब्लू ग्रेड, इंपिरियम ब्लू ,एंपोरियम रॉयल, अपर डार्क के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।