बागेश्वर: गागरीगोल के समीप बाइक सवार युवक रपटने से गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
बागेश्वर में गागरीगोल के समीप एक बाइक सवार युवक रपटने से गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोग घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाए जहां, उसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक चलाना सीख रहा था अचानक युवक रपट गया जिससे वो घायल हो गया युवक के पैर फैक्चर है जिला अस्पताल में उपचार कर भर्ती किया गया है।