मेघनगर: मेघनगर के साइ चौराहे पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिसकर्मी की तैनाती की मांग
मेघनगर: शहर को झाबुआ थांदला से जोड़ने वाले (इंटर स्टेट झबुआ रतलाम हाईवे) साइ चौराहे पर दिनभर यातायात जाम लगता है जाम के कारण आसपास के दुकानदारों और रहवासी क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से साईं चौराहे पर दिन के समय एक पुलिसकर्मी की तैनाती किए जाने की मांग की है।