विद्यापतिनगर प्रखंड के राजकीय धार्मिक स्थल विद्यापतिधाम में वसंत पंचमी के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने उगना महादेव और देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना कर बुद्धि, ज्ञान और विवेक की कामना की। मंदिर परिसर में दिनभर मेला लगा रहा, जहां बच्चों ने झूले व खेलों का आनंद लिया। मंदिर समिति के अनुसार 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।