गढ़बोर: सिविल डिफेंस ने जिले के धानीन गांव के तालाब में डूबे युवक के शव को 25 फीट गहरे पानी से निकाला
राजसमंद जिले के धानीन गांव के तालाब में डूबा युवक, सिविल डिफेंस ने 25 फीट गहरे पानी से निकाला शव। राजसमंद जिले के धानीन गांव में कल दोपहर तालाब में डूबे एक युवक का शव आज सुबह सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया है।यह घटना राजसमंद के धानीन गांव की है। कल, यानी दोपहर के करीब एक युवक के स्थानीय तालाब में डूबने की सूचना मिली थी।