गुरारू: डबुर गांव में गर्भवती महिलाओं को पोषण का महत्व बताया गया, गोदभराई कार्यक्रम आयोजित
Guraru, Gaya | Jan 8, 2026 प्रखंड के डबुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार दोपहर 12 बजे गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना विभाग एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गांधी फेलो के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली एवं पोषण थाली भेंट की गई।पोषण पोटली में चावल, गुड़, हरी पत्तेदार आदि थे।