ग्वालियर गिर्द: टीकला में खेत के कुएं को लेकर पड़ोसी भिड़े, जमकर हुई मारपीट, महिलाएं भी घायल, एसपी ऑफिस में की शिकायत
मोहना थाना क्षेत्र के टीकला गांव में कुएं के पानी के विवाद को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया.शनिवार को दोनों पक्षों के बीच लाठियां जमकर लाठिया चली जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई यह महिलाएं शनिवार दोपहर 12 एसपी ऑफिस पहुंची और उन्होंने पड़ोसी प्रमोद परिहार और अन्य लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाया।कुआं हरदौल परिहार के खेत में है मारपीट वीडियो भी सामने आया है