कोल: सिविल लाइन में तेज आंधी में उड़ते हुए तीन की चादर से कटकर 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल, JNMC में एडमिट
Koil, Aligarh | May 21, 2025 तेज़ आंधी और तूफान के कारण उड़ते हुए तीन की चादर से कट कर एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको परिवार के द्वारा अलीगढ़ के JNMC में उपचार के लिए भर्ती कराया है।जहां AMU के छात्रों के द्वारा उनकी और ऐसे लोगो की जोकि इस तूफान का शिकार हो कर घायल हुए है।