दुधि: बीडर गांव में बकरी चराने गई युवती को अज्ञात विषैले जंतु ने काटा, अस्पताल में इलाज जारी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बकरी चराने गई एक युवती को अज्ञात विषैले जंतु ने डस लिया। परिजनों ने इलाज के लिए तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय कुमारी अमृता पुत्री राजेंद्र निवासी बीडर बकरी चराने अपने घर के पास खेत की ओर गई थीं।