अरनोद: अरनोद में प्रगति क्लस्टर संगठन की वार्षिक आम सभा सम्पन्न, 500 से अधिक महिलाएं हुईं शामिल
ब्लॉक अरनोद के प्रगति क्लस्टर संगठन की वार्षिक आम सभा का आयोजन स्थानीय राधा कृष्ण धर्मशाला में किया गया। सभा में संगठन के पिछले वित्तीय वर्ष के कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी योगेश देवल ने राजीविका के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों की सराहना की गई