वारासिवनी: केशव विद्यालय वारासिवनी में उच्च शिक्षा प्रवेश को लेकर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन, महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
स्थानीय केशव इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वारासिवनी में छात्रों की उच्च शिक्षा में शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने एवं प्रवेश प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से एक मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन बुधवार को दोपहर 2:00 बजे किया गया। कार्यशाला में एस.एस.पी. कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्रो. कृष्णा पराते सहित अन्य उपस्थित रहे।