सागवाड़ा: सरोदा पुलिस ने गीली लकड़ियों से भरे ट्रक और एक व्यक्ति को किया डीटेन
सरोदा पुलिस ने गली लड़कियों से भरे ट्रक और एक व्यक्ति को डिटेन किया। सरोदा थाना अधिकारी भुवनेश चौहान और पुलिस जाप्ते के द्वारा नाकाबंदी के तहत सागवाड़ा रोड पर आने जाने वाहनों को चेक किया गया साथ ही ट्रक को भी चेक किया गया। ट्रक के अंदर गली लकड़िया भरी हुई पाई गई । जिस पर ट्रक सहित चालक सिकंदर पिता रोशन भाई निवासी नवलपुर गुजरात को डीटेंन किया।