भिंड नगर: गीता जयंती पर निराला रंग बिहार मेला ग्राउंड भिंड में आयोजन, 1100 विद्यार्थियों ने किया पद पाठ
गीता जयंती के अवसर पर गीता महोत्सव का आयोजन निराला रंग विहार मेला ग्राउंड भिण्ड में किया गया। जिसमें 1100 गीता पाठियों (विधार्थियों) द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि गीता सार में जीवन की हर परेशानी का हल छिपा है। गीता हमें जीवन के सच से जोड़ती है, प्रेरणा देती है ।