शिवसागर: शिवसागर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 348/25 के तहत ताड़ी गाँव से प्राथमिकी अभियुक्त मंगरू बिंद को किया गिरफ्तार, कार्रवाई
शिवसागर थाने की पुलिस ने बुधवार को दोपहर 1 बजे क़े करीब कांड संख्या 348/25 क़े तहत ताड़ी गाँव से प्राथमिकी अभियुक्त मंगरू बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा की प्राथमिकी अभियुक्त मंगरू बिंद पिता स्व0 रामकृत बिंद को ताड़ी गाँव से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।