बहराइच जिले में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत टैक्सी-टेम्पो चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता ने चालकों को बताया कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक और चालक का कर्तव्य है। इस दौरान 73 वाहनों का चालान किया गया और ओवरलोड चल रहे तीन मालवाहक वाहनों को सीज कर दिया गया।