राठ: राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके में चबूतरे पर सो रहे बुजुर्ग को युवक ने थप्पड़ मारा, पीड़ित ने कहा- कान से सुनाई देना हुआ बंद
Rath, Hamirpur | Sep 19, 2025 राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके में अपने घर के चबूतरे पर सो रहे एक वृद्ध व्यक्ति को मोहल्ले के ही एक दबंग युवक ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। घटना के बाद पीड़ित वृद्ध ने आज शुक्रवार को राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।