बेरमो: विधायक जयमंगल सिंह उत्खनन विभाग-अमलो समेत कई क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा में हुए शामिल
Bermo, Bokaro | Sep 17, 2025 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयमंगल सिंह ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना कर समय लगभग तीन बजे कहा कि आज अपने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के उत्खनन विभाग-अमलो एवं परिवहन विभाग,-अमलो में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हो कर प्रभु का आशीर्वाद लिया एवं अपने क्षेत्रवासियों के लिए सुख एवं समृद्धि कि।