कोटा: नवागांव मोहदा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री समय पर नहीं मिलने से लोग परेशान #Jansamasya
Kota, Bilaspur | Jun 10, 2025 वि खं कोटा के ग्रा पं नवागांव मोहदा में शा उचित मूल्य की राशन दुकान से समय पर राशन सामग्री नहीं मिलने से लोग परेशान है। दुकान संचालक द्वारा विगत कई महीनो से संपूर्ण राशन सामग्री वितरण नहीं की जा रही है। संचालक के मनमानी रवैया से परेशान ग्रामीण कोटा एसडीएम से भौतिक सत्यापन कर उचित कार्यवाही तथा शीघ्र राशन सामग्री प्रदान करने हेतु गुहार लगाई है।