गिरिडीह: उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय से केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की शुरुआत की
केन्द्र प्रायोजित पोषण अभियान के तहत बुधवार को 2 बजे समाहरणालय से उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की शुरुआत की।इस दौरान सभी अधिकारियों को पोषण माह की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा।