लाडवा: लाडवा में डीटीपी टीम ने 14 एकड़ में बनी 3 अवैध कॉलोनियों और एक दुकान को किया नष्ट
डीटीपी की टीम ने राजस्व संपदा लाडवा में लगभग 14 एकड़ में 3 अवैध कालोनियों व 200 वर्ग मीटर में एक पनप रही एक अवैध दुकान में किए गए निर्माण को किया नष्ट उपायुक्त के आदेशानुसार प्रशासन ने की कार्रवाई, डीटीपी की टीम ने अवैध कॉलोनी में कच्ची सडक़ों, डीपीसी को किया नष्ट। जिला नगर योजनाकार की टीम ने उपायुक्त के आदेशानुसार लाडवा में राजस्व संपदा लाडवा में 3 जगहों पर