11:1:2026 को 12:00 दोपहर में मखदूमपुर कस्बा स्थित गैस एजेंसी के बगल में निकला विशाल अजगर। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल वन विभाग के कर्मचारियों को दी सूचना। वन विभाग के कर्मचारी बाबूलाल और रवीश मौर्य ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ा। एक से दो दिन पुरानी बताई जा रही तस्वीरे। फिर हाल सोशल मीडिया पर हो रही जोरों से वायरल।