भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में “मानव अधिकार के विविध आयाम” विषय पर एक जागरूकता-परक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद ने कहा कि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा अपनाई गई, जो समस्त मानवजाति की गरिमा, स्वतंत्रता और समानता का आधार है।