मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखड़ के साहरघाट बजार में बुधवार कि शाम स्कूल से घर जा रहे एक छात्रा को छेड़खानी करने के आरोप में लोगों ने एक मंचला युवक को जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे साहरघाट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उक्त लड़के का मानसिक स्थिति ठीक नही बता रहे है।