बबेरू: सिमौनी गांव में शॉर्ट सर्किट से चार मकानों में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
Baberu, Banda | Oct 17, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गांव में शुक्रवार को सिमौनी गांव के रहने वाले यूनुस खान के घर में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई, आग इतनी विकराल थी की बगल में बने मकान बद्दी व, हलीम हाफिज, बऊरा के मकान सहित सभी चार मकान जलकर खाक हो गए, गांव के लोगों ने 2 कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, वहीं पीड़ित मकान मालिकों ने मुआवजे की मांग किया।