कालपी: कालपी नगर में मासूम छात्राओं ने अपने हस्तनिर्मित प्रोडक्टों का किया प्रदर्शन, दिखाया कला का हुनर
Kalpi, Jalaun | Nov 19, 2025 कालपी नगर के एक विद्यालय में बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे मासूम छात्राओं ने अपने-अपने हस्त निर्मित प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया है, वही कक्षा 5, 6 व 7 की छात्राओं ने रुई कॉटन से अपने अपने हाथों से टेडी बियर गुड़िया-गुड्डा बना कर प्रदर्शित किया, वहीं छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर को दिखाकर वाहवाही बटोरी है।