पत्थलगांव: बागबहार के परहाटोली में नवीन शराब दुकान खोले जाने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
बागबहार के परहाटोली में घना आबादी के बीच शराब दुकान खोले से नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम 4 बजे प्रदर्शन कर विरोध जताया। लोगों ने इस यहां से अन्य जगह खोलने की मांग की। स्थानीय ओगों बताया कि बागबहार के परहाटोली में शराब की दुकान खोले जानने से असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहेगा। आबादी के बीच दुकान खोले जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।