ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-02 में एक 33 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान स्वर्गीय भरत झा के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।