विजयपुर: कलश यात्रा में सांड ने मचाया आतंक, चार महिलाओं समेत 8 साल की बच्ची घायल
शनिवार 6 बजे विजयपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं का काफी आतंक है इसका कारण नगर परिषद की लापरवाही भी है इसे के चलते,आज कलश यात्रा में सांड ने आतंक मचा दिया जिससे 4 महिला सहित एक 8 वर्षीय बच्ची घायल, हो गई घायलों के नाम *गंभीर घायल* 1.बच्ची- वैष्णवी पुत्री प्रदीप कुशवाह उम्र 8 वर्ष निवासी मोहनपुरा 2.महिला- प्रेम पत्नि हरिचरण कुशवाह उम्र 40 साल निवासी मोहनपुर