बमोरी: बिशनवाड़ा गांव में कचरा फेंकने को लेकर पति-पत्नी ने वृद्ध महिला के साथ की मारपीट
Bamori, Guna | Sep 23, 2025 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिशनवाड़ा गांव में कचरा फेंकने को लेकर मना करने पर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया हैl जिसमें फरियादिया विद्या बाई ने बताया कि 23 सितंबर 2025 सुबह 7:30 बजे मेरे पड़ोसी आकाश सरिया की पत्नी रवीना बाई अपने बच्चों का मेला मेरे घर के आगे फेंक रही थी मैंने उससे कहा जरा आगे जाकर फेंक दो इस बात से वह मुझे मां बहन की गलियां |