निचलौल: औराटार गांव में निकला विशाल अजगर, वन्य जीव रक्षकों ने किया सफल रेस्क्यू
औराटार गांव में एक विशाल अजगर सांप दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी, संदीप संत्यम, मौके पर पहुंचे। टीम ने सूझबूझ से अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और बाद में उसे धुंधराई बिट जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की।