पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती परिजनों से हुए वाद के बाद रविवार सुबह गुस्से में घर से निकल गई थी। युवती के अचानक लापता होने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान युवती रास्ते में भटकती हुई पुलिस को मिल गई। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह घर में हुए विवाद के कारण नाराज होकर चली आई है। इसके बाद पुलिस ने युवती को परिजनों को सौपा।