ताल: कुछ दिन पहले ज़हरीला पदार्थ खाने से बीमार युवक की इलाज के दौरान मौत
Tal, Ratlam | Nov 8, 2025 लबानीपाड़ा थाना रावटी में घर पर 2 नवंबर 2025 की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते मुकेश पिता नारजी निवासी लबानी पाड़ा द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिससे परिजन उसे सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां युवक इलाज रत था,जिसकी 6 नवंबर 2025 को मौत हो गई उक्त मामले में शनिवार दोपहर मर्ग डायरी पेश कि।